यूथ यूनाइटेड फॉर विजन एंड एक्शन

Youth United for Vision & Action

वर्ष 2016 के अगस्त माह में, दिल्ली प्रांत (राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ) में विचार चला कि दिल्ली के महाविद्यालयों में संघ विचार के कुछ कार्यक्रम होने होते हैं जिनके हेतु कभी विवेकानंद विचार मंच व कभी कुछ अन्य नाम का उपयोग किया जाता है तो क्यों ना प्रांत भर में मान्य एक मंच या नाम तय किया जाए जिसका उपयोग पूरे प्रांत के सभी महाविद्यालयों में संघ विचार के कार्यक्रम हेतु किया जाए।

आरंभिक समय में इसी विचार से YOUTH UNITED FIR VISION AND ACTION (YUVA), इस नाम से एक मंच की घोषणा हुई व इसका प्रांत संयोजक तय किया गया ।

YUVA की  घोषणा के पश्चात कुछ अन्य बातें ध्यान में आई, यथा :

1). दिल्ली के महाविद्यालयों /विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले छात्र छात्राओं में से किसी वैचारिक छात्र संगठन से जुड़े विद्यार्थियों की संख्या बहुत सीमित है ।

एक अनुमान के अनुसार दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ने वाले कुल तीन लाख पचास हजार विद्यार्थियों का 10% ABVP (Akhil Bhartiya Vidyarthi Parishad) व 10 प्रतिशत अन्य सभी छात्र संगठन(NSUI+ left wing) से जुड़ा है, JNU में यह संख्या थोड़ी अधिक है किंतु जामिया मिलिया इस्लामिया, दिल्ली तकनीकी विश्वविद्यालय (DTU), इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय(IPU), जामिया हमदर्द ,AIIMS, IIT, SOUTH ASIAN UNIVERSITY आदिमें यह प्रतिशत नगण्य है।

अतः मात्र अपने कुछ वैचारिक कार्यक्रम करने से आगे बढ़, सामान्य विद्यार्थियों की रूचि को ध्यान में रख, उनसे संपर्क /संबंध/ संवाद स्थापित करने व अपने विचार के नजदीक लाने हेतु कुछ कार्यक्रम/तंत्र की रचना की जानी चाहिए और YUVA इसमें भूमिका निभा सकता है | अतः YUVA को

★सामान्य विद्यार्थियों का मंच बनाना

★उसमें छात्र छात्राओं का समान सहभाग सुनिश्चित करना

★सभी मत/ पंथ /भाषा भाषी/ जाती व सभी विषयों की पढ़ाई करने वाले प्रत्येक विद्यार्थियों के लिए YUVA खुला रहना चाहिए।

इस आधार  पर विचार कर, आज के युवाओं /विद्यार्थियों की रुचि का अध्ययन करने पर ध्यान में आया कि campuses में मोटे तौर पर निम्न 6 प्रकार की रूचि वाले विद्यार्थी ,उन्हीं 6 प्रकार की गतिविधियों/कार्यक्रम में सह भाग करते है

1. Academic activity :  जिसे पुन: तीन भाग में बांटा गया :

   A. Stream/Course/ Subject related academic activities

   B. Current affairs (समसामयिक विषयों पर) ज्ञानवर्धक कार्यक्रम/गतिविधियां

   C. Ideological कार्यक्रम/गतिविधिया

2). Cultural Activities: अर्थात गीत नृत्य ड्रामा चित्रकारी आदि सांस्कृतिक रुचियां को प्रभावित करने वाली गतिविधियां/ कार्यक्रम

3). Social: अर्थात सामाजिक गतिविधियों में सहभाग कर सामाजिक कार्य करने की रूचि

4). Sports: अर्थात खेल सम्बन्धी 

5). Political interest: अर्थात महाविद्यालय विश्वविद्यालय में विभिन्न चुनाव लड़ नेतृत्व  देने की रूचि

6). Agitation: अर्थात केंपस में या campus के बाहर उत्पन्न /उपलब्ध समस्याओं के समाधान हेतु agitation आदि करने की रूचि ।

इन सब को ध्यान में रखते हुए निर्णय किया गया कि YUVA  की गतिविधियां पहली चार रुचि अर्थात Academic, Cultural, Social, Sports  तक ही सीमित रहेगी | पॉलिटिकल इंटरेस्ट की पूर्ति हेतु चुनाव लड़ना लडाना या केंपस के अंदर कोई आंदोलन खड़ा करना ,यह YUVA का कार्य नहीं होगा।

इस प्रकार युवा का उद्देश्य निश्चित हुआ कि:  “विद्यार्थियों को अपनी academic, Cultural, Social व Sports के प्रति रुचि की पहचान कर, इन रुचियों का संवर्धन का, समान रुचि वाले विद्यार्थियों को एक साथ ला, उनमें प्रतिभा का विकास करने हेतु कार्यक्रमों का आयोजन करने, कार्यक्रमों में सहभाग करने के अवसर उपलब्ध कराना और ऐसे प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को मैं, मेरा कैरियर, मेरा परिवार के विचार से ऊपर उठ समाज व राष्ट्र के लिए जीना इस विचार के साथ जोड़ना”

अधिकतम विद्यार्थियों का सहभाग सुनिश्चित करने हेतु कार्य एवं कार्यपद्धति के संबंध में भी विचार कर कुछ बातें निश्चित हुई :

  1. YUVA में विद्यार्थियो को जोड़ने एवं सतत संपर्क में रखने का माध्यम कार्यक्रम होंगे अत: परिसरों में निरंतर (भिन्न भिन्न रुचि वाले विद्यार्थियों हेतु भिन्न भिन्न प्रकार के) कार्यक्रम करते रहना होगा।
  2. YUVA के कार्य का आधार विधार्थी रहेंगे वे ही मुख्य भूमिका में रहेंगे। विद्यार्थी कार्यक्रताओं की संभाल एवं कार्य की निरंतरता बनाए रखने हेतु कुछ प्राध्यापकों को भी जोड़ा जाए।
  3. YUVA में विधार्थी एवं प्राध्यापकों के संबोधन एवं व्यवहार में आयु ज्ञान या किसी प्रकार का कोई अंतर नहीं रहेगा। सभी एक समान कार्यकर्ता के रूप में कार्य करेंगे।
  4. परिसरों में प्रवेश के साथ ही विद्यार्थी YUVA का सदस्य हो जाता है (सभी अपने हैं) अत: किसी प्रकार का सदस्यता अभियान चलाने की आवश्कता नहीं है तो भी परिसर की अवश्यकता अनुसार volunteer registration जैसे प्रयोग किए जा सकते है।